सराफा बाजार में बिक रहा है नकली सोना! सुनहरे सीमेंट जैसे विदेशी पाउडर मिला रहे हैं सोने के आभूषण मे!



इंदौर,(री-डिस्वकर इंडिया न्यूज)। त्योहारों पर सोने की मांग बढ़ने के साथ ही इसके रेट भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में कई बड़े व्यापारी इसमें मिलावट कर लोगों को ठगने का काम भी शुरू कर देते हैं! भारत के कई बड़े शहरों में सोने मे मिलावट का काम कई वर्षों से से किया जाता आ रहा है. आज कल कई बड़े कारोबारी सोने मे एक ऐसा विदेशी सीमेंट जैसा पाउडर मिला रहे हैं जिस से सोने का आभूषण असली सोने जैसा लगता है. कसौटी पर भी जांच करने मे यह पकड़ में नहीं आता है. इस तरह के मिलावटी आभूषण दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में बेचा जा रहा है. मध्यप्रदेश भी इस से अछूता नही है. त्योहारों से पहले लकी ड्रॉ और डिसकाउंट के नाम पर इस तरह का मिलावट वाला सोना बेचा जाता है.
इसलिए बिना हॉल मार्क और बेचने पर कितना असली सोने का पैसा मिलेगा इस बात की पक्की ग्यारेंटी दुकानदार से जरूर ले. इसके साथ ही पक्का बिल और आभूषणों मे कितने ग्राम असली और कितने के रेट का सोना है इसे बिल मे जरूर लिखवाए नही तो आप के साथ सोने की खरीदी के नाम पर बहुत बड़ा धोखा हो सकता है! (खबर इनपुट जनसत्ता. कॉम से साभार)